पन्ना में हीरा ऑक्शन ने किया तुआदारों को निराश ,नही बिक सका सबसे बड़ा हीरा


भोपाल-मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो की नीलामी समाप्त हो गई। इस ऑक्सन ने ज्यादातर तुआदारों को निराश किया है।उच्चतम बोली न लग पाने की वजह से ऑक्सन में रखा गया।



सबसे बड़ा 29.46 कैरेट का हीरा नही बिक सका


इस नीलामी में 96 ट्रे के माध्यम से 309.57 कैरेट बजन के 224 हीरो को बोली के लिए रख गया था। लेकिन 40 ट्रे के माध्यम से मात्र 81 हीरे ही नीलाम हो सके जो 35 लाख 10 हजार रुपये में नीलाम हुए,,,,,पन्ना के नवीन कलेक्ट्रेट भवन में 3 दिन से उथली हीरा खदानों से प्राप्त इन हीरो की नीलामी चल रही थी।इस संबंध में आज एम.एम. पाण्डेय ज़िला हीरा अधिकारी पन्ना ने बताया कि नीलामी में रखे गए बड़े हीरे 29.46 कैरेट के इस हीरो को अपना बनाने के लिए सूरत, गुजरात, मुम्बई और अहमदावाद आदि जगहों से हीरा व्यपारी आये हुए थे जिस पर सबकी निगाह थी लेकिन यह बड़ा हीरा बिक नही सका क्योंकि इस हीरे की उच्चतम बोली नही लग पाई और तुआदार और शासन को हानि न हो इस कारण से उसे नही बेंचा गया। अब पेंडिंग बचे हीरो को अगले माह होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।