खण्डवा -सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति द्वारा मंगलवार शाम हरदा और शिवाकाशी की शानदार आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण दहन का रंगारंग भव्य पारिवारिक आयोजन किया जाएगा।
सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि 67 वर्षों की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी नगर का सबसे अधिक प्राचीन और सफल दशहरा मिलन कार्यक्रम नेहरू स्कूल के विशाल ग्राउंड पर होगा।आयोजन के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
मुख्य अतिथि सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान रहेंगे और अध्यक्षता हरसूद विधायक कुंवर विजय शाह करेंगे।खण्डवा विधायक देवेंद्र वर्मा और उज्जैन के पूर्व विधायक शिवा कोटवानी विशेष अतिथि के रूप में आयोजन की शोभा बढाएंगे।
उज्जैन के कलाकार महावीर प्रसाद जैन द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर तिलक धारी अट्टहास करते हुए 81 फ़ीट के रावण के पुतले को बनाया गया है।वहीं हरदा के मो. हुसैन अपनी टीम के साथ शिवाकाशी की गगनचुम्बी आतिशबाजी प्रस्तुत करेंगे।इस भव्य पारिवारिक दशहरा मिलन कार्यक्रम में नगर पालिक निगम महापौर सुभाष कोठारी,भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले,भाजपा नेता राजेश डोंगरे,भाजपा युवा नेता त्रिलोक यादव,नगर निगम अध्यक्ष गोपीकिशन शर्मा,भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश महामंत्री गुलाब ठाकुर,भाजपा जिला महामंत्री दिनेश पालीवाल,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मुनीश मिश्रा,म प्र कांग्रेस के महासचिव परमजीत सिंह नारंग,चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरमीतसिंह नारंग,कांग्रेस नेता कुंदन मालवीया,चेम्बर के सचिव सुनील बंसल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्याम सिंह मौर्य,कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंदल पंवार,भाजपा युवा नेता हर्षवर्धन सिंह चौहान,पूर्व महापौर श्रीमती अणिमा उबेज़ा आदि अतिथि के रूप में मंच की शोभा बढ़ाएंगे।
सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी,सचिव नानकराम चंदवानी,कोषाध्यक्ष मोहन दीवान और वरिष्ठ संरक्षक सुन्दरदास फतवानी,शंकरलाल तीर्थानी,डॉ जी एल हिन्दुजा सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने आम जनता से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
इससे पूर्व समिति की आख़री बैठक रविवार रात 9 बजे सिंधी सेवा मण्डली सभागृह में संपन्न हुई।अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने कहा कि यह आयोजन समाज का गौरव बढ़ाता है और इसे सफल बनाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी।सचिव नानकराम चंदवानी ने सदस्यों से सुझाव मांगे।अभी तक हुई कार्यवाही के बारे में सदन को जानकारी दी गई।कोषाध्यक्ष मोहन दीवान ने आय व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।आभार अनिल आरतानी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
खण्डवा-सिंधी समाज द्वारा इस वर्ष भी रावण दहन की रंगारंग प्रस्तुति मंगलवार शाम