खण्डवा - सेवा ग्रुप के समर्पित सदस्यों के द्वारा पारिवारिक दशहरा मिलन मेले का आयोजन बुधवार रात्रि 8 बजे से सिंधी धर्मशाला के सामने बगीचा ग्राउंड पर किया जाएगा।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि यह मिलन मेला समाज की महिलाओं और बेटियों की विशेष पसंद पर समाज की युवा तरुणाई द्वारा सिंधी कॉलोनी की सीमा में ही किया जा रहा है,ताकि सभी समाजजन इसमें शामिल हो सकें।गत वर्ष भी ऐसा सफल आयोजन सेवा ग्रुप ने किया था।उसी सफलता से अभिप्रेरित होकर युवा आयोजन को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।इस बार सिंधी व्यंजनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।सिंधी समाज के सभी परिवार इसमें सादर आमंत्रित हैं।इस गैर राजनीतिक विशुध्द सामाजिक और पारिवारिक मिलन मेले में शामिल परिवारों में से बेस्ट बॉय,बेस्ट गर्ल,बेस्ट फैमिली,बेस्ट ड्रेस आदि आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।रात्रि 10 बजे से महा तंबोला भी होगा,जिसमें आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।पूज्य सिंधी पंचायत और सिंधी समाज की अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।
सेवा ग्रुप के अध्यक्ष संजय सभनानी,सचिव महेश चंदवानी,सह सचिव हरीश मलानी,कोषाध्यक्ष मनोहरलाल संतवानी,विशेष सहयोगी सदस्य किशोर लालवानी,धर्मेंद्र मोटवानी,मोहन मोहनानी,अशोक आहूजा,राजू वाधवा,शत्रुघ्न वासवानी और विशाल चंचलानी ने सभी समाजजन से इस पारिवारिक दशहरा मिलन कार्यक्रम में सपरिवार आने और सफल बनाने की अपील की है।