खंडवा-खण्डवा जिले में और ग्रामीण अंचलों में लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है | इसने ट्रेनों में भी बेग चोरी एवं ट्रेन में चलते हुए सामान व मोबाइल चोरी का काम करता था जिसमें एक आरोपी जो कई वर्षों से फरार था उसको पकड़ने में भी बड़ी सफलता मिली है| सनावद रोड में आईसर वाहन को रोककर किराना व्यवसाई की आंख में मिर्ची डालकर लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अप पुलिस की सलाखों में है खंडवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है व्यवसाय विनीत पिता मदनलाल जैन अपना व्यवसाय से सनावद रोड से वापस आ रहे थे तब इन आरोपियों ने उनकी आंख में मिर्ची डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी अनुज और फिर रोहित पिता सुखदेव निवासी संजय नगर प्रदीप उर्फ भाइयों पिता सरदार उर्फ भूपेंद्र जाति भील चेतन पिता खा लिया निवासी सूरजकुंड ने 12/ 8 /2019 को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के पास से कुल नगद 70100 मोटरसाइकिल जप्त की गई वही मुख्य आरोपी शिवा पिता सीताराम बंजारा निवासी भगवानपुरा जोकि धनगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है वह फरार हो गया था पुलिस ने मामला दर्ज किया और तलाश शुरू की गई लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह आरोपी नहीं पकड़ आया लेकिन मुखबिर की सूचना पर शिवा पिता सीताराम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3/10 /2019 को भुसावल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया मुखबिर की सूचना पर आरोपी के ऊपर ₹10000 का इनाम पुलिस प्रशासन ने पहले से ही रखा हुआ था आरोपी के पास से नगदी 33 हजार एक देसी कट्टा व हासिया जप्त किया गया पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने बताया कि खंडवा सिटी कोतवाली से ₹10000 जो आरोपी पर इनाम रखा गया था एवं कई जिलों से भी इनाम इस पर रखा गया है वह पुलिस टीम को दी जाए जाएगा इन आरोपियों को पकड़ने में धनगांव थाना प्रभारी एस रावत सीता राम सोलंकी रेवाराम चौहान राधेश्याम प्रदीप गोपाल की भूमिका सराहनीय रही।
खण्डवा -पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट का इनामी आरोपी गिरफ्तार