खंडवा में पहली बार लगातार 34 घंटे गाने गाकर बनाया "गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड"




विश्व रिकार्ड की हैट्रिक बनाने पर मनीष विश्नोई ने दिया सर्टिफिकेट 




खंडवा- किशोरदा की नगरी में एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है। केकेसी क्लब इंदौर और लायंस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के किशोर प्रेमी व किशोरदा के गीतों को गाने वाले कलाकारों ने लगातार 34 घंटे 30 मिनट गीत गाकर गोल्ड बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम कर विश्व रिकार्ड की हैट्रिक बनाई। हमारे रिकार्ड के मापदंड अनुसार सारे पैरामीटर्स सेट करने के बाद पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई। यह बात गांधी भवन खंडवा में आयोजित कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के हेड डा. मनीष विश्नोई ने कही। श्री विश्नोई ने कहा कि फिलहाल प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर इस रिकॉर्ड को विश्व रिकार्ड के रुप में घोषित किया। इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग भेजने के बाद जल्दी ही विश्व रिकार्ड बनाने का अधिकृत सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। विश्व रिकार्ड की हैट्रिक के इस गीतों भरे कार्यक्रम का आयोजन केकेसी मित्र क्लब एवं लायंस क्लब के तत्वावधान में हुआ।



देशभर के लगभग 100 गायक कलाकारों ने किशोरदा के गाये लगभग 500 गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। गीतों भरे इस कार्यक्रम में दिल्ली, कलकत्ता, गोवा, मुम्बई, देवास, इंदौर बिहार, सूरत, अहमदाबाद, भिलाई, मुरैना, बड़ौदा, कटनी, मेरठ, लखनऊ आदि शहरों से कलाकार खंडवा आए थे और किशोरदा के गीतों को गाकर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर दादा का श्रद्धांजलि भी अर्पित की। आयोजन के मीडिया प्रवक्ता सुनिल जैन एवं केकेसी मैत्री क्लब के अध्यक्ष एवं संस्थापक दीपक पाठक ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर गीतों का महाकुम्भ आयोजन किया गया था जिसमे इस वर्ष 34 घंटे का आयोजन गांधी भवन, खंडवा में किया गया जो 12 अक्टूबर को 12 बजकर 10 मिनिट पर शुरू हुआ एवं समापन 13 अक्टूबर को रात्रि में 10 बजकर 50 मिनिट पर हुआ। इस आयोजन में अलग-अलग राज्यों से लगभग 100 गायक कलाकार खंडवा आए और किशोर कुमार को गीतों से श्रद्धांजलि दी एवं शाम को 4 बजकर 54 मिनिट पर किशोरदा को 1 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि सभी ने दी। आयोजन में केवल किशोर कुमार के गाये हुए गीत ही गाये गाए, कुल 485  गीत 98 कलाकारो द्वारा गाये गए। इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में हैट्रिक के नाम से दर्ज किया गया। गोल्डन बुक के हेड मनीष विश्नोई ने सर्टिफिकेट संस्था के अध्यक्ष दीपक पाठक और उनकी पूरी टीम को प्रदान किया। पूर्व में 32 घंटे एवं 33 घंटे के रिकार्ड भी कैकेसी मैत्री क्लब के नाम है। आयोजन में मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने भी पहुंचकर अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि इस विश्व रिकार्ड के आयोजन से खंडवा शहर का नाम भी देश विदेश में हुआ और ये आयोजन खंडवा में होना भी हमारे लिए गौरव की बात है। श्रीमती साधौ के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव परमजीत सिंह नारंग ने कहा क्लब आयोजक को कहा कि हम आपको खंडवा में हरसंभव मदद करेंगे आप किशोर कुमार के नाम दोबारा खंडवा में जरूर आयोजन करे। गायक कलाकारों में जयेश गर्दे, सृष्टि शर्मा, प्रमोद पारे, अजय डाबी, रेणु राठौर, रवि नायक, सुमित सक्सेना, बिजु नायक, राजीव किशोर, अरमान खान, विशाल मिश्रा, संजय पूर्वे, उत्कृष्ट शर्मा, दीपक शर्मा, ओपी भारती, राजेन्द्र मित्तल, संजीव दुबे, राजेन्द्र गुप्ता आदि कलाकार ने अपनी प्रस्तुति दी। आयोजन में सुत्रधार की भूमिका में ऋतिका जैन, अनिल श्रीवास्तव, मुकेश पारे, नीता देशमुख थे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान किशोरदा के नगमों पर गरबों की प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी गई। वहीं कैकेसी क्लब के 4 वर्ष पूर्ण होने के  अवसर पर आयोजन स्थल पर केक भी काटा गया। खंडवा में इस आयोजन के लिए खंडवा की सामाजिक संस्था लायंस क्लब खंडवा, उडऩ खटोला ग्रुप एवं दीपू मिठाईवाला व शहर की अन्य ने भी अपनी सहभागिता निभाई। आयोजन की सूत्रधार ऋतिका जैन ने निभाई। अंत में क्लब अध्यक्ष दीपक पाठक ने प्रशासन, नगर निगम, पुलिस प्रशासन, प्रायोजकों, मीडिया, टीवी चैनल, पधारे गायको, उपस्थित श्रोताओ और खंडवा की जनता का आभार माना।