किशोर अलंकरण सम्मान की भोपाल में चल रही तैयारी
खंडवा- विश्व के महान गायक एवं हरफनमौला कलाकार किशोरदा की पुण्यतिथि 13 अक्टूबर को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गीतों भरी पुष्पांजलि के साथ मनाई जाएगी। देश के किशोरदा पहले कलाकार है जिनकी याद में मप्र एवं निगम प्रशासन द्वारा लाखों रूपए की लागत से समाधि एवं करोड़ों रूपए का स्मारक किशोरदा की जन्मस्थली खंडवा में इंदौर रोड पर स्थित हैं। बड़ी संख्या में किशोरदा के जन्मदिवस 4 अगस्त एवं उनकी पुण्यतिथि 13 अक्टूबर को संगीत व किशोर प्रेमी आकर किशोरदा को दूध जलेबी का भोग लगाकर गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूर्व में खंडवा में सिर्फ एक पत्थर नुमा साधारण समाधि किशोरदा की बनी थी। किशोरप्रेमी एवं खंडवा के पूर्व विधायक स्व. हुकुमचंद यादव व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के प्रयासों एवं उनके द्वारा दी गई राशि से किशोरदा की समाधि का सौंदर्यीकरण हुआ। वहीं जनप्रतिनिधियों की मांग पर 50 लाख की लागत से पूर्व सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के द्वारा समाधि के निर्माण के साथ एक करोड़ रूपए की लागत से एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया गया। सुनील जैन ने बताया कि 4 अगस्त को उनके जन्मदिवस पर जहां किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा कर वाईस आफ खंडवा बैंक आफ इंडिया गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है वहीं 13 अक्टूबर किशोरदा की पुण्य तिथि पर मप्र सरकार, संस्कृति विभाग एवं राष्ट्रीय किशोर अलंकरण समारोह आयोजित किया जाकर फिल्म क्षेत्र में कार्य करने वाली बड़ी हस्ती को सम्मानित कर किशोर सम्मान से नवाजा जाता है एवं दो लाख रूपए की राशि के साथ तांब्र पत्र, स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाता है। इसी कार्यक्रम में देश के महान गायक कलाकार अपनी आर्केस्ट्रा के साथ गीतों भरी प्रस्तुति देते हैं। पिछले वर्ष चुनाव के चलते कार्यक्रम स्थगित हो गया था। इस वर्ष संस्कृति विभाग द्वारा दो महान हस्तियों को किशोर अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा जिसकी तैयारियां भोपाल स्तर पर चल रही हैं। 13 अक्टूबर किशोरदा की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच एवं नगर निगम प्रशासन की ओर से किशोर समाधि स्थल पर प्रात: 9 से 12 बजे तक दूध जलेबी का भोग लगाकर गीतों भरी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा।