खण्डवा-इशिता शाह और विदुषी डोडीया को सुयश


खण्डवा-एन सी सी कैडेट इशिता शाह और विदुषी डोडीया ने दिल्ली में थल सेना शिविर में मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व करते हुए खंडवा शहर का नाम रोशन किया।
वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि स्थानीय वस्त्र व्यवसाई निखिल शाह और शैलेन्द्र डोडीया की उक्त बेटियों ने दिल्ली शिविर से पूर्व आशापुर,उज्जैन और सागर शिविर में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान सुनिश्चित किया था।
इन दोनों बेटियों को मुख्य रूप से फायरिंग पर केंद्रि अपनी सफलता का श्रेय माता पिता,गुरुजन और प्रशिक्षकों को फ़िया।खण्डवा की दोनों होनहार बेटियां नगर की संत जोसफ कान्वेंट स्कूल की छात्राएं हैं।
संस्था प्राचार्य सिस्टर अर्पिता ने अपने बधाई संदेश में उनके उज्जवल विष्य की कामना की है।वहीं 36 म प्र एन सी सी बटालियन खण्डवा के कमान अधिकारी कर्नल जे पी सत्तीगिरी और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अजीत सिंह ढिल्लन ने भी उनको बधाई दी।
एन सी सी अधिकारी मंजू चंदेल,अजय पालीवाल और शाला परिवार ने भी हर्ष व्यक्त किया है।