केंद्र सरकार का फैसला किसानों के लिए दीवाली का तोहफा: नंदकुमारसिंह चौहान। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी गेहूं, बाजरे का समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी

खंडवा- केंद्र सरकार द्वारा गेहूं और बाजरे के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि का स्वागत किया है। सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से प्रदेश के अधिकतर किसानों को फायदा होगा और उनके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह फैसला दीवाली के तोहफे की तरह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार अपने पहले कार्यकाल से ही देश के किसानों की बेहतरी और उन्हें उनकी फसलों का लाभप्रद मूल्य दिलाने के लिए काम कर रही है। गेहूं और बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का केंद्रीय मंत्रिमंडल का फैसला इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है। श्री चौहान ने कहा कि बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गेहूं और बाजरे की फसल के  न्यूनतम समर्थन मूल्य में 85 रुपए की वृद्धि किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का अग्रणी गेहूं उत्पादक राज्य है और केंद्र सरकार के इस फैसले से प्रदेश के अधिकतर किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि खुद को किसानों का सबसे बड़ा शुभचिंतक बताकर सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश सरकार अगर वास्तव में किसानों का भला चाहती है, तो उसे भी केंद्र सरकार की तरह किसानों के प्रति उदारता दिखाना चाहिए और गेहूं की फसल पर उतना ही बोनस देना चाहिए, जितना पूर्व की भाजपा सरकार किसानों को देती थी।