दमोह-प्रभु श्रीराम के अग्निबाण से धू-धू कर जला रावण का पुतला


दमोह- श्री राम जी सेवा समिति का विशाल रावण दहन कार्यक्रम तहसील ग्राउंड में सोमवार रात करीब 10:30 बजे संपन्न हुआ. धू-धू कर रावण का पुतला जलता हुआ हजारों की भीड़ ने आनंद लिया.एडवोकेट अनुनय श्रीवास्तव सेवादार श्री राम जी सेवा समिति दमोह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उरई जालौन से आए आतिशबाज सोनू-सिराज के द्वारा रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया. जहां मोरगंज गल्ला मंडी से श्री राम की शोभायात्रा नगर में भ्रमण करते हुए तहसील ग्राउंड पहुंची. 39 वें वर्ष पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रभु श्रीराम अग्निबाण से अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया. असत्य पर सत्य की विजय का धर्म संदेश दिया गया. हजारों की संख्या में तहसील ग्राउंड में भीड़ देखी गई. भगवान श्री राम के जयकारे लगाए गए. कार्यक्रम में केन्द्रीय पुरातत्व एवं संस्कति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद पटैल, पूर्व मंत्री जयंत मलैया,स्थानीय विधायक राहुल सिंह,जिलाध्यक्ष अजय टंडन, नपा अध्यक्ष मालती असाटी, सहित अन्य कांग्रेसी नेता यहां पर मौजूद रहे. पुलिस-प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से व्यवस्थाएं की गई थी. कलेक्टर श्री तरूण राठी एवं दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।