भाजपा से दोस्ती करते ही दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को बड़ी मिली राहत, दो सप्ताह के लिए तिहाड़ जेल से आएंगे बाहर


हायनपोस्टलाइव न्यूज़ डेस्क- तिहाड़ जेल के डीजी राजकुमार चौहान ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि अजय चौटाला को दो हफ्तों का फरलो दिया गया है।
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। विधानसभा की कुल 90 सीटों में से 10 सीटों पर जीतने वाली जेजेपी ने 40 सीटों वाली बीजेपी को समर्थन की घोषणा की है।
बीजेपी से दोस्ती करते ही जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को बड़ी राहत मिली है। वह दो सप्ताह के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। तिहाड़ जेल के डीजी राजकुमार चौहान ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि अजय चौटाला को दो हफ्तों का फरलो दिया गया है। पिता को फरलो मिलने पर फरलो दुष्यंत ने कहा है कि इसमें सरकार का कोई रोल नहीं और यह प्रशासनिक कार्य है।
बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद दुष्यंत चौटाला ने तिहाड़ में अपने पिता से मुलाकात की थी। वह जेजेपी कार्कयकारिणी की बैठक में विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद पिता से मिलने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी अपने पिता से हरियाणा की भावी राजनीति पर चर्चा की।
ज्ञात हो कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को साल 2013 में ट्रायल कोर्ट ने साल 2000 में हरियाणा में हुई 3206 जूनियर बेसिक ट्रेन्ड टीचर भर्ती में घोटाले का दोषी पाया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को सही पाते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा था। दोनों को 10 साल की सजा दी गई है।