बैतूल-भारत का पांचवा धाम बालाजीपुरम में नौ दिन से चल रहे शारदीय नवरात्रि पर्व का समापन सोमवार को चण्डी यज्ञ पर्णाहूति,कन्या भोज तथा भण्डारे के साथ होगा ।
श्री रुक्मणी बालाजी मंदिर, बालाजीपुरम, बैतूल के मुख्य पुजारी असीम पंडा स्वामी ने बताया कि नवमी के अवसर पर सुबह 8 बजे से चित्रकूटधाम में चंडीयज्ञ आरंभ होगा । करीब 12 बजे यज्ञ का समापन पूर्णाहूति और आरती के साथ संपन्न होगा । आरती के बाद आमंत्रित देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर कन्या भोजन करा कर भेंट देकर बिदा किया जाएगा । कन्या भोजन के बाद उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है । मंदिर समिति ने सभी भक्तों से यज्ञ और भंडारे में सम्मिलित हो कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है ।
बैतूल-बालाजीपुरम में हजारों देवियाँ पधारेंगी कन्याभोज में