अहिरवार समाज द्वारा लहान की कुरीति को समाप्त कर, संत रविदास जी महाराज की वितरित की प्रतिमा


खण्डवा-ग्राम दामखेड़ा कला (पुनासा) में रंगीले परिवार  श्रीमती तेजलबाई रंगीले के स्वर्गवास के बाद में कार्यक्रम  अन्नदान  का आयोजन किया गया  समाज संघ के माध्यम से अहिरवार समाज द्वारा अपने अनुयाई भगवान आराध्य देवता संत रविदास जी के छायाचित्र का वितरण किया गया आज नई प्रथा का प्रारंभ किया गया। इस लोटा और ग्लास लहान के रूप में वितरण को रोका गया और समाज को नई दिशा में दिशा देने के लिए आज संत शिरोमणि रविदास महाराज की छायाचित्र प्रतिमा (फोटो)का वितरण किया गया।


 



इस कार्यक्रम में सालकराम, राधेश्याम, टीकाराम, दुलीचंद रंगीले (सरपंच) प्रेमलाल समस्त रंगीले परिवार जिला सचिव लक्ष्मीनारायम रंगीले जिला अध्यक्ष सुखराम अहिरवार मनोहर मांडरे दीपक रंगीले नानकराम  रंगीले रामसिंह रंगीले बाबूजी (हरदा),वाले, पूनमचंद रंगीले हीरालाल गहरवाल,  लालसिंह रंगीले , बच्चू जी  कोलगांव हिरालाल रंगीले भगवानपुरा,सामाजिक बंधुओं और बड़ी संख्या में सम्मानित साथी गण उपस्थित रहे।