विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षक बीएलओ कार्य से मुक्त हो - देवेन्द्र वर्मा  
 

खंडवा- शिक्षा के स्तर को लगातार बढ़ाने का प्रयास खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा विगत कई वर्षो से कर रहे हैं। अपने शिक्षक पिता पूर्व मंत्री स्व. किशोरलाल वर्मा के पदचिन्हों पर चलकर विधायक रहते लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव में स्कूलों का निर्माण एवं माध्यमिक शाला उन्नयन कराकर बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर में भी शाला भवनों के निर्माण के साथ उन्नयन कार्य किए गए हैं। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि स्कूल टाईम में शिक्षक लगातार बच्चों को पढ़ाते रहे तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा इस हेतु विधायक देवेन्द्र वर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल को पत्र सौंप कर एकल शिक्षा वाली शालाओं के शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया है। पत्र में श्री वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम के पालकों द्वारा एवं शहर में भी पालकों द्वारा एकल शिक्षा वाली स्कूलों के शिक्षकों को बीएलओ के कार्य में लगाए जाने से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। विभागीय दक्षता संबंध्दन एवं बीएलओ को डोर-टू-डोर सर्वे इत्यादि के कारण कई बार शाला बंद होने की स्थिति निर्मित हो रही है जिससे प्राथमिक शिक्षा प्रभावित हो रही है। जिले में शिक्षा के स्तर को बनाने रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें एवं शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखा जाए।