शिवपुरी-सांसद केपी यादव ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात


सांसद ने कहा जब से प्रदेश में कमलनाथ सरकार आई कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई


सांसद ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द पीएम आवास देने की बात अधिकारियों से कही


शिवपुरी:- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद केपी यादव ने आज शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव पहुंच दो दलित बच्चों की हत्या के बाद पीडित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान केपी यादव ने दलित पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर सांसद केपी यादव ने पत्रकारों से कहा कि इस पीड़ित परिवार को अभी तक पीएम आवास नहीं मिल पाया है उन्होंने कलेक्टर को कहा है कि जल्द से जल्द इस पीड़ित परिवार को पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। 
केपी यादव ने मप्र की कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई है तब से कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। अपराधों में वृद्धि हुई है और प्रदेश सरकार कोई उपाय नहीं कर रही है। इससे पहले कल शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने भी पीड़ित परिवार से भावखेड़ी गांव पहुंचकर मुलाकात की थी। गौरतलब है कि शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में बीते रोज यहां पर शौच के लिए गए दो दलित बच्चों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है।