फसलों के मुआवजे सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा




हरसूद- कांग्रेस कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में आज सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वह है अन्नदाता किसान। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समय जरा सी नुकसानी पर किसानों के खाते में बिना मांग करे मुआवजा आ जाता था। लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में फसल नष्ट हो जाने के बाद भी महीनों बीत गए लेकिन किसानों की फसलों का सर्वे तक नहीं हुआ मुआवजा तो दूर की बात है। नौ महीने के कांग्रेस कार्यकाल में किसान जहां बिजली के बिलों से परेशान है वहीं बैंक अधिकारियों द्वारा दिए गए नोटिस से वह परेशान हो रहा है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे मध्यप्रदेश के साथ खंडवा जिले में भी एक से दस तक गिनती गिनाई थी और कहा था कि प्रत्येक किसान का दो लाख रूपए तक का कर्जा हम सरकार बनते ही माफ करेंगे नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। न तो आज तक किसानों का कर्जा माफ हुआ न ही मुख्यमंत्री बदला गया। किसान धोखे में आग गए और आज खून के आंसू पी रहे हैं। यह बात हरसूद विधानसभा में धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक कुंवर विजय शाह ने हजारों की संख्या में उपस्थित किसानों के समक्ष कही। श्री शाह ने कहा कि अतिवर्षा के कारण मेरे विधानसभा क्षेत्र में जहां बड़ी संख्या में किसानों की फसलें नष्ट हुई है वहीं गरीब आदिवासियों के घर भी डूब गए लेकिन प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने अभी तक मुआवजा राशि उन तक नहीं पहुंचाई। विगत दिनों हजारों की संख्या में गरीब कन्याओं के विवाह संपन्न हुई लेकिन वे कन्याएं आज भी मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली राशि का इंतजार कर रही है। वहीं आशापुर के पुल का भी निर्माण नहीं हुआ जिससे कई गांवों संपर्क टूट गया है। ऐसी निक्कमी सरकार को हटाने का समय आ गया है और ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से अनुरोध करते हैं कि शीघ्र किसानों की इस पीड़ा को दूर नहीं किया गया तो हम किसानों के साथ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश भर 20 सितंबर शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हरसूद विधानसभा में भी कुंवर विजय शाह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ और ज्ञापन में कहा गया कि आपदा में नाकाम रही मध्य प्रदेश सरकार, फसल बीमा दिलवाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें, कर्ज माफी का वचन निभाए सरकार, कर्ज माफी के लिए प्रतीक्षा तक किसानों को फसल बीमा का लाभ दे सरकार, समस्त अधिसूचित फसलों की खरीदी करें सरकार, मंडियों में किसान को नगद भुगतान कराए सरकार, फसलों को बोनस देने का वचन निभाए सरकार, खेती के लिए किसानों को 12 घंटे बिजली दे सरकार, गत वर्ष समर्थन मूल्य पर मक्का नहीं खरीद पाई सरकार, रबी वर्षा में 2018-19 में खरीदी की गई फसलों का तत्काल भुगतान करें, फसलों पर बोनस देने का वचन निभाए सरकार, बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा करना बंद करे सरकार, किसानों को गेहूं बीज अनुदान राशि दे सरकार, पशुओं को बीमारी से बचने के लिए अभियान चलाए सरकार, प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोलने का वचन निभाए सरकार, किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से वंचित ना करें मध्य प्रदेश सरकार, किसानों को किसान मानधन योजना से वंचित ना करें मध्यप्रदेश सरकार ऐसे बिंदुओं को लेकर विधायक विजय शाह ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर कुंवर विजय शाह के साथ संतोष सोनी, संतोष सिटोके, केवलराम पटेल, अशोक वर्मा, विजय मंत्री, गुड्डा अग्रवाल, संजय जैन, महेंद्र राजपूत, रामनिवास पटेल, फरीद खान, कमल खंडेलवाल, नर्मदा प्रसाद पवार, उमाशंकर पटेल, हर्षल तोमर सहित बड़ी संख्या में किसान व कार्यकर्ता उपस्थित थे।