नष्ट हुई फसलों का जमीनी स्तर पर सर्वे कराकर उचित मुआवजा दे सरकार
मृतक किसान
के परिवार को शासन दे सहायता राशि - सांसद नंदकुमारसिंह चौहान
खंडवा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने आपको किसानों का हितैषी बताते हुए प्रत्येक किसान का दो लाख रूपए का कर्ज माफ करने की घोषणा की और वचन पत्र में किसानों से कई वादे किए। लेकिन सरकार बनते ही अपने वचन पत्र में किए वादों को कांग्रेस सरकार भूल गई। न किसानों का कर्ज माफ हुआ न ही किसानों को किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है। अभी हाल में बाढ़ एवं अधिक वर्षा से मेरे पूरे संसदीय क्षेत्र में अन्नदाता किसानों की सोयाबीन, मक्का, कपास व अन्य फसलें नष्ट हुई लेकिन सरकार की ओर से अभी तक न सर्वे कराया गया और न ही किसानों को कोई सहायता प्रदान की गई। यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने कही। श्री चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सुंदरदेव गांव के रामदास जो कार्यक्रम पहुंचे थे और कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात अपने गांव जा रहे थे तभी उनका निधन हो गया। मैं मृतक के प्रति अपनी ओर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस दुखद घड़ी में उसके परिवार को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाए ताकि परिवार का पालन पोषण हो सके। प्रदेश में हुई अधिक वर्षा के कारण जो फसलें नष्ट हुई है उसका सर्वे सरकार खेत-खेत पहुंचकर करे और शीघ्र अतिशीघ्र अन्नदाता किसानों को मुआवजा राशि प्रदान करे। मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रत्येक पीडि़त किसान को 40 हजार रूपए हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए ताकि अन्नदाता किसान के परिवार का पालन-पोषण हो सके। श्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित पूरे प्रदेश में भाजपा 20 सितंबर को विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन प्रस्तुत करेगी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रवक्ता सुनील जैन, महापौर सुभाष कोठारी, हरीश कोटवाले, देवेन्द्र वर्मा उपस्थित थे।