लालिमा योजना के तहत महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सम्पन्न


खण्डवा/खालवा- खण्डवा जिले के खालवा विकासखंड में लालिमा योजना के तहत आज सभी महिलाओं का  स्वास्थ्य परीक्षण, एचबी टेस्ट एएनएम द्वारा किया गया। साथ ही महिलाओं को एनीमिया के लक्षण, कारण व आयरन फ़ोलिक एसिड क्यों जरूरी हैं, इसके बारे में बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी हिमानी राठौर ने बताया कि पोषण माह आयोजन का उद्देश्य एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधित उपायों तथा पाँच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी, किशोरी-शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई और स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से पोषण विषय को जन-आन्दोलन का रूप दिया जा रहा है। 
उल्लेखनीय हैं कि सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता, गर्भावस्था जाँच और पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान व्यवहार, सही समय पर ऊपरी आहार और निरन्तरता आदि पर प्रचार-प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है।