खंडवा- सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या इस वर्ष शनिवार को आने से शनि अमावस्या का भी योग बना है। खंडवा के प्राचीन शनि मंदिर में श्री शनि अमावस्या उत्सव धार्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि भवानी माता रोड स्थित शनि मंदिर काफी प्राचीन है और वर्षो से जयपुर से आई इस चमत्कारी मूर्ति की पूजा अर्चना श्रद्धालु करते आ रहे हैं। शनि अमावस्या एवं शनि जयंती पर मंदिर में महोत्सव मनाया जाता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर शनि देव की प्राचीन मूर्ति पर तेलाभिषेक कर कर पूजा अर्चना करते हैं। 28 सितंबर शनिवार को प्रात: 5 से शाम 4 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित होकर शनि देव का तेल स्नान, अभिषेक कर सकते हैं। मंदिर में अभिषेक के साथ ही शनि देव व राहु-केतु के अखंड जाप होंगे। दोपहर 12.30 बजे शनिदेव की महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण होगा। मंदिर के पुजारी घनश्याम महाराज ने बताया कि जिन राशि वालों को शनिदेव की महादशा, शनि अंतर, प्रत्येतंर दशा, साढ़े साती, अढ़ैया व राहु-केतु, दशा अनिष्ट चल रही है उनको चाहिए कि अपने स्वकल्याणार्थ शनि देव का तेल स्नान कर अभिषेक कर दान करें। श्री शनिदेव को काला कपड़ा, काली तिल, काला फल, उड़द, तेल, लोहा, कंबल, छाता, श्रीफल, नीलम, छाया पात्र, पान, प्रसादी, नवैद्य, दक्षिणा सहित दान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। शनिवार को प्रात: शनिदेव का तेल से अभिषेक, 12.30 बजे महाआरती, प्रसादी वितरण के साथ ही रात्रि 8 बजे महाआरती के पश्चात भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
खण्डवा-पितृ मोक्ष व शनि अमावस्या पर प्राचीन शनि मंदिर होगा अभिषेक