जनपद पंचायत की साधारण सभा में पासपोर्ट कार्यालय भवन के लिए मिली स्वीकृति,
बैठक में विभागवार समीक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा भी की गई
खंडवा- विदेश यात्रा के लिए अब यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए इंदौर और भोपाल के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। केन्द्र सरकार द्वारा खंडवा में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का निर्णय तो ले लिया गया था लेकिन कार्यालय के लिए भूमि उपलब्ध न होने के कारण यहां कार्यालय खोलने में कठिनाईयां आ रही थी। खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा पासपोर्ट कार्यालय के लिए सदैव प्रयासरत रहे लेकिन भूमि नहीं मिलने के कारण इसमें सफलता नहीं मिल पा रही थी। मंगलवार को खंडवा जनपद की साधारण सभा में सर्वसम्मति से जनपद कार्यालय के समीप बने शासकीय भवन में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई। शीघ्र ही पासपोर्ट कार्यालय के उचित मापदंड की कार्यवाही होकर अब खंडवा में ही पासपोर्ट कार्यालय खुल जाएगा जिससे विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को भोपाल और इंदौर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विधायक प्रतिनिधि सुनील जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद जनपद कार्यालय में साधारण सभा का आयोजन जनपद अध्यक्ष चंद्रकला कैलाश पटेल की अध्यक्षता एवं विधायक देवेन्द्र वर्मा के मुख्य अतिथ्य में किया गया। बैठक में अलग-अलग विभागों से आए अधिकारियों से विभागवार चर्चा व समीक्षा की गई साथ ही विभागों में चल रहे कार्यो की जानकारी अधिकारियों सदस्यों के बीच रखी। विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा पीएचई विभाग से आए अधिकारियों से कहा कि इस समय वर्षा हो रही है और गांव में पानी की समस्या भी नहीं है लेकिन भीषण गर्मी में कई गांवों में जल संकट हो जाता है जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अत: जनभागीदारी के माध्यम से गांव का चयन करते हुए पेयजल की योजना बनाकर टंकी निर्माण, पाईप लाईन विस्तार, नलकूप खनन जैसी कार्यवाही अभी से शुरू कर दे ताकि भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से निजात मिल सके। लोनिवि अधिकारी से जनपद के उपाध्यक्ष नगीन पाटीदार ने कहा कि ग्राम सतवाड़ा से भावसिंगपुरा एवं सतवाड़ा से सिवना तक पहुंच मार्ग न होने से ग्रामीणजनों को आने जाने के साथ ही साग-सब्जी के परिवहन में भी परेशानी हो रही है अत: इन ग्रामों में सड़क निर्माण तत्काल करावाया जाए। विधायक श्री वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में भवन विहीन आंगनवाड़ी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के खाली कमरों को लेने एवं आंगनवाडिय़ों में पेयजल उपलब्ध कराने की बात भी बैठक में रखी और कहा कि इस कार्य के लिए विधायक निधि से भी आवश्यक सहयोग किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष चंद्रकला बाई ने भी भीषण वर्षा के कारण हुई फसलों के नुकसान को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों से तुरंत सर्वे कर मुआवजा दिलाने की बात कही। वहीं जनपद कार्यालय में महिला सुविधाघर बनाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। बैठक में पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पीएचई, लोनिवि, बिजली विभाग, उद्यानिकी, वनविभाग के अधिकारियों से भी सदस्यों ने चर्चा करते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग रखी। आयोजित बैठक में विधायक देवेन्द्र वर्मा, जनपद अध्यक्ष चंद्रकला बाई कैलाश पटेल, उपाध्यक्ष नगीन पाटीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र घनघोरिया, अजय उपाध्याय, धर्मेन्द्र सोलंकी सहित विभाग के अधिकारी एवं जनपद सदस्य उपस्थित थे।