खण्डवा की आवाज़ करेगी मेधावी विद्यार्थियों,मौन सेवा भावियों और खिलाड़ियों का सम्मान

खण्डवा - खण्डवा के जागरूक लोगों की संस्था "खण्डवा की आवाज़" द्वारा 27 सितंबर शुक्रवार शाम को सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।


खण्डवा को समस्याओं से मुक्त और विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध संस्था "खण्डवा की आवाज़" के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में शुक्रवार शाम 6 बजे से यह कार्यक्रम होगा।सम्मान समारोह में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर प्रावीण्य सूची में आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों,मौन सेवाभावियों और खिलाड़ियों का सम्मान वरिष्ठ अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति में किया जाएगा।


कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे ये अतिथिगण


सांसद श्री नन्दकुमार सिंह चौहान,कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल,एस पी डॉ शिवदयाल सिंह,विधायक श्री देवेंद्र वर्मा,महापौर श्री सुभाष कोठारी,नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे एल रघुवंशी,समाजसेवी श्री त्रिलोक यादव,समाजसेवी श्रीमती प्रियंका कुंदन मालवीय,समाजसेवी श्री सीताराम पटेल आदि बतौर अतिथि आयोजन को सुशोभित करेंगे।


खण्डवा में पहली बार सुपर फोर्टी


खण्डवा की आवाज़ ने पहली बार सुपर 40 मेधावी बच्चों का चयन कर उन्हें निशुल्क पढ़ाने का जिम्मा लेने का निर्णय लिया है।खण्डवा जिले में रहने वाले,कक्षा 10 वीं में शिक्षारत 40 प्रतिभावान बालक बालिकाओं की शिक्षा,पाठ्य सामग्री और शाला तक आने जाने के समस्त खर्च को संस्था वहन करेगी।