खण्डवा- लायनेस क्लब खण्डवा द्वारा लायनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अणिमा उबेजा के आतिथ्य में शहर के विभिन्न महिला संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बारिश रोकने हेतु शहर के नागचून तालाब स्थित जलदेवी के मंदिर पर पूजा अर्चना की।जानकारी देते हुए लायन्स के नारायण बाहेती ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से मध्यप्रदेश व खंडवा जिले में अधिकांश इलाकों में लोगों का घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है ।बारिश की वजह से कुछ दिनों से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।बारिश से सभी बेहाल है। लगातार हो रही वर्षा के कारण ना तो कारोबारियों के लिए व्यापार करना संभव हो पा रहा है और ना ही आम लोग घर से निकल कर अपना काम कर पा रहे हैं। भारी बारिश के कारण किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है ।खण्डवा शहर में 81 इंच व जिले में पिछले वर्ष 33.3इंच बारिश हुई थी इस मान से अभी तक 11 इंच बारिश अधिक हुई है।वरिष्ठजनों के मतानुसार खंडवा में पांच दशक पूर्व अकाल एवं सूखा पडऩे पर नागचुन तालाब पर जलदेवी की स्थापना की गई थी।जिसमे वनिता विश्व भवन व महिला संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मन्दिर में अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना की जाती है ।वही इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा होने से जलदेवी से वर्षा रोकने व आने वाले वर्ष में अच्छी वर्षा की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर लायनेस अध्यक्ष रेखा रामस्नेही, सचिव रश्मि मालवीय, कोषाध्यक्ष भावना महोदय, चेयर पर्सन कविता कुशवाह, इनरव्हील क्लब पूर्व अध्यक्ष आरती जैन, नीतू जैन, अग्रवाल महिला मंडल से संतोष बंसल, मंगलम महिला मंडल अध्यक्ष रेखा मंगल, राजकुमारी दुबे, वीना अठोत्रा, आशा साहू, सीता लिटारे, पदमा हाडा, मंजुला जैन, सुशीला गदले, मीना साहू, रूपाली प्रजापति, गीता सलूजा, आशा उपाध्याय, अनीता उपाध्याय, लायंस अध्यक्ष संजय विधानी, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती, सपना अरझरे, संध्या गन्धे, जया जैन, कीर्ति विभूते एवं बड़ी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित थे।
खण्डवा-बरसते पानी में बारिश रोकने के लिए महिलाओं ने की जलदेवी की पूजा