कन्हैया को पाना है तो गोमाता की करनी होगी सेवा - पंकज शास्त्री
खंडवा- जो अपनी भक्ति के बदले भगवान से कुछ मांगते है वे भक्त नहीं व्यापारी है। प्रभु भक्तों की भक्ति से रीझते हैं, रिझाने के लिए धन की जरूरत नहीं है, प्रभु की भक्ति से रीझते हैं। प्रभु भाव के भूखे हैं। हम चाहते हैं कन्हैया को पाना, तो गौमाता की सेवा करो। अगर आप चाहते हैं घर में सुख, संपत्ति का वास हो तो गौमाता की सेवा में लग जाओ। उपरोक्त उदगार अध्यात्म गो सेवा मिशन ट्रस्ट एवं भागवत ज्ञान यज्ञ समिति खंडवा के तत्वावधान में पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस परम पूज्य गौभक्त पंकज शास्त्री जी महाराज ने व्यक्त करते हुए कहा कि मैं खंडवा वासियों से बहुत प्यार करता हूं इसलिए यहां शांति के लिए गौ माता की सेवा के लिए यहां आया हूं मैं पैसों का लोभी नहीं हूं मेरे भक्त छत्तीसगढ़ एवं अन्य स्थानों पर जमीन देने के लिए वह पैसा लगाने के लिए भी तैयार है परंतु मुझे खंडवा से लगाव है इसलिए गौ माता का मंदिर और गो अस्पताल खंडवा बनाने का निर्णय लिया।

जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी नारायण बाहेती एवं सुनील जैन ने बताया कि महाराज श्री ने शानदार भजनों की प्रस्तुति भी दी वामन अवतार राम चरित्र का वर्णन किया। कथा में नन्द उत्सव पर पंडाल में उपस्थित सभी नर और नारी मस्ती से झूमकर नाचने लगे। अनेको बालक कृष्ण के रूप में व बालिकाएँ राधा की वेशभूषा में आये। कथा में मुख्य जजमान हरिप्रकाश बंसल परिवार द्वारा आरती की गई।माहेश्वरी समाज के रामस्वरूप बाहेती,नारायण बाहेती, अमित परवाल,अनिल बाहेती,युवा संगठन अध्यक्ष हर्ष बाहेती ने महाराज श्री का पुष्पहार से स्वागत किया।गोवर्धन अग्रवाल, घनश्यामदास शाह, रामस्वरूप बाहेती, मुख्य जजमान हरि प्रकाश बंसल, नारायण बाहेती, सुनील जैन, डॉ जगदीश चौरे, अखिलेश गुप्ता, गोपाल शर्मा, सुधीर दलाल, अशोक पालीवाल, मांगीलाल जांगिड़, नरेश जांगिड़, विनोद अग्रवाल, रक्षा कुमार माहेश्वरी, पंडित मदन लाल दवे, पंडित तुषार दवे, पंडित नवनीत, अनिल बाहेती, संदीप माहेश्वरी, किशनलाल अग्रवाल, नरेंद्र चांडक, वैशाली शास्त्री, योगिता माहेश्वरी, अन्नपूर्णा तवर, मेघराज जैन,चन्द्रशेखर माहेश्वरी,सुशील मण्डलोई आदि उपस्थित रहे ।आरती व प्रसाद वितरण कर कथा के तृतीय दिवस का विराम हुआ। आज कृष्णजन्म रामजन्म व नंद उत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रसाद वितरण में माहेश्वरी युवा संगठन के संतोष राठी,मनीष भदादा,सुनील बाहेती, मुकेश झँवर,भगवान लड्ढा,अमित परवाल ,मनीष काबरा एवं सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन शंभू नाथ पांडे ने किया।