झाबुआ- कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भरा नामांकन

 

झाबुआ-  विधानसभा उपचुनाव हेतू कांगे्रस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं विधानसभा नागरिकों की उपस्थिति में विशाल रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुच कर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी को जिताने का किया आव्हान।झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार कांतीलाल भूरिया 30 सितम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर शुभ घड़ी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व स्थानीय उत्कृष्ट मैदान पर हजारों की तादाद में पहुंचे विधानसभा से विधानसभा चुनाव में अपनी और पार्टी की जीत के लिए आर्शिवाद मांगा। इस विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां पर संबंध जोडऩे आया हूं रिश्ता जोडने आया हू यह रिश्ता जीवनपर्यन्तक रहेगा। उन्होने कहा कि आपने यहां आकर कांग्रेस पार्टी का मान सम्मान बढ़ाया है आप कांग्रेस पार्टी की रिती-निति में विश्वास रखते है आप सारे काम छोडकर इस सभा को सुनने आए है इससे प्रतीत होता है कि आपकी पुरी निष्टा कांग्रेस के प्रति है। कांग्रेस पार्टी ने गरीबों और आदिवासियों के विकास के लिए कई बार अनेक योजनाए बनाई है एवं उसे पुरी ईमानदारी के साथ लागू किया है। भाजपा ने पिछले 15 वर्षो के कार्यकाल के दौरान गरीब एवं आदिवासियों के विकास के बारे में कभी नही सोचा। किसान आत्महत्या करने को मजबूर पिछले 15 वर्षो में बेरोजगारी का ग्राफ बडता ही चला गया नौजवान रोजगार अभाव में दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो गए थे। 15 वर्षो में पुरा म0प्र0 बेहाल व उपेक्षित रहा किसानों के साथ अन्याय व जुल्म हुआ। म0प्र0 में भा0ज0पा0 के राज में बलात्कार के संबंध में नम्बर 1 रहा कानून व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई थी तथा पुरा खजाना हमें खाली मिला हमने सरकार बनाने के साथ माह के अन्दर जो आपको जो वचन पत्र दिए थे उसके अनुसार हमने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। मैं नौजवानों से आव्हान करते हुए कहा कि आप समझदार है आपका भविष्य कहां सुरक्षित रहेगा इसका फैसला आपको करना है। भा0ज0पा0 ने पिछले 15 वर्षो में जनता को केवल गुमराह किया है मुझे आशा है कि आप सच्चाई का साथ देंगे तथा इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी व कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत से जिताने में मदद करेंगे जिससे कि झाबुआ विधानसभा में जो कार्य नहीं हुए है वे भी आपकी मांग अनुसार पुरे किए जाएंगे। कांग्रेस प्रत्याषी कांतीलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगणों व झाबुआ विधानसभा की जनता के इस सभा में पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार 40 वर्ष से आप लोगों ने जो प्यार और स्नेह दिया है उसी स्नेह को बनाए रखने के लिए आपका आर्शिवाद मुझे मिलेगा एसा आशा ही नही पूर्ण विश्वास है। भाजपा ने पिछले 15 वर्षो में झाबुआ के लिए जो कार्य नहीं किए है उसे कमलनाथ जी ने झाबुआ को करोडो रू0 की सौगातें दी है साथ ही उन्होंने पार्टी के वचनपत्र के अनुसार वचन निभाने का कार्य भी किया है। उन्होंने खजाना खाली होने के बावजूद भी प्रदेश एवं झाबुआ जिले को अनेक सौगातें देकर यह सिद्व कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती उसे पुरा करने में विश्वास रखती है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 2 लाख रू0 तक का कर्ज माफी, निश्रातितों को पेंशन राशि, गरीबों के मकान के लिए राशि बढ़ाकर 2.50 लाख करने एवं कन्यादान योजना के अन्तर्गत 51 हजार रू0 सहित गरीबों के लिए बिजली के बील में कटौती करने एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को पुरा करने के लिए कदम उठाए है। प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आप लोगों के बीच में हमेसा आते रहते हैं तथा आपके सुख-दुख के साथी है उन्होंने मेरे प्रभारी मंत्री होने के नाते जो-जो योजनाए बनाकर दी थी उन्होंने पुरा करने में कोई कसर नहीं रखी तथा पिछले 8 माह में झाबुआ को जो सौगातें मिली है वो पिछले 15 वर्षो में भाजपा सरकार ने कभी नहीं पुरी की। आप इस क्षैत्र से कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजय बनाकर विधानसभा में भेजे जिससे की झाबुआ का विकास त्रीव गति से आगे बड सकें। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांतिलाल भूरिया हमारे सम्माननीय नेता है उन्होंने मंत्री रहते हुए इस क्षैत्र को काफी सौगातें दिलाई है। आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से भारी बहुमत से जितेगी। इस अवसर पर मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी विधायक वालसिंह मेडा, झुमा सौलंकी, वीरसिंह भूरिया, कार्यवाक अध्यक्ष हेमचंद डामोर, रूपसिंह डामोर आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं प्रभारी मुजीब कुरैशी ने किया। इस अवसर पर मंत्रीगण गृह मंत्री बाला बच्चन, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा प्रदेश कांग्रेस मिडिया प्रभारी श्रीमति सौभा औझा, विधायक सुश्री कलावती भूरिया, पाचीलाल मेडा, सचिन बिरला, मनोज चावला, प्रताप गे्रवाल, मुकेश पटेल, हर्ष विजय गेहलोत जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया, रामेश्वर निखरा जी, संजय दुबे जी, रमेश डोसी, शान्तिलाल पडियार, सुरेशचन्द्र जैन, प्रकाश राका, गुरू प्रसाद अरोडा, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, हर्ष भटट्, शबीर फिटवेल, कैलाश डामोर, काना गुण्डिया, शंकरसिंह भूरिया, बन्टू अग्निहोत्री, आशिष भूरिया, गौरव सक्सेना, विनय भाबोर, विजय भाबोर, कल्पना भूरिया, डॉ शीना भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति डामोर, नगर पालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठोर सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारीयों एवं कार्यकता उपस्थित थे।