जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों ने वैकल्पिक मार्ग से ही वाहन का संचालन करने की लगाई गुहार

शॉर्टकर्ट के चक्कर में बसों का संचालन होने से क्षतिग्रस्त हुआ मार्ग,


जनप्रतिनिधियों ने वैकल्पिक मार्ग से ही वाहन का संचालन करने की लगाई गुहार


खण्डवा- मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय आयोजित जनसुनवाई  पहुंच कर जावर,पीपलकोटा के ग्रामीणों और सरपंचो ने वैकल्पिक मार्ग से ही वाहन चलाने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत जावर, पीपलकोटा, सहेजला, सेल्दा के निवासी गण सरपंच सचिव व जनप्रतिनिधि ने कहा कि ग्राम पंचायतों से उक्त ग्रामों में आवागमन हेतु जो रोड है इस रूट पर आरटीओ कार्यालय द्वारा जारी परमिट से दो बसें संचालित होती थी किंतु वर्तमान में 1 अगस्त 2019 को आशापुर की नदी में बाढ़ आने से पुल टूट कर क्षतिग्रस्त होने के कारण खंडवा से हरसूद रोशनी बैतूल आवागमन का मार्ग अवरुद्ध होने के कारण उक्त रूट पर चलने वाली यात्री वाहनों के लिए कलेक्टर महोदय के द्वारा जावर, मुंदी, बीड,मांडला, चारखेड़ा रूट निर्धारित किया गया है किंतु उक्त निर्धारित रूप से संबंधित रूठ के यात्री वाहन मालिकों के द्वारा उनके वाहनों को न चलाते हुए वाहन यात्री वाहन मालिकों के द्वारा अपनी वाहनों को शॉर्टकट रूप से यानी हमारी ग्राम पंचायत से निकाला जा रहा है जिससे कि हमारे ग्राम पंचायतों के आवागमन का यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है साथ ही हमारी ग्राम पंचायत जावर में एवं पीपलकोटा एवं सही जिला के मध्य छोटे वाहनों के आवागमन के लिए जो पुलिया हैं उनमें से बड़े यात्री वाहन सतत रूप से आवागमन कर रहे हैं और किसी भी समय कोई भी वाहन पुलिया में खराब होने या फसने से भी हमारे आवागमन का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है हमारी ग्राम पंचायतों से गुजरने वाले इन यात्री वाहनों के द्वारा कलेक्टर महोदय एवं आरटीओ के द्वारा वैकल्पिक निर्धारित मार्ग निर्धारित किए जाने के आदेश का पालन भी नहीं हो रहा है ग्रामीणों ने कलेक्टर से आह्वान किया कि इस संबंध में अविलंब जांच की जा कर संबंधित वाहन मालिकों को इस रूट से वाहन संचालित करने से रोका जावे और उनके द्वारा इस रूट से संबंधित सभी बसें संचालित किए जाने से इस मार्ग को क्षति पहुंचाने से उनसे यह मार्ग मरम्मत भी करवाया जावे और भविष्य में उनके द्वारा इस रूट से वाहन संचालित करने पर उनका परमिट भी नियत किया जावे.