हनी ट्रेप- मजिस्ट्रेट ने बढ़ाई रिमांड की अवधि, और हो सकते हैं खुलासे

भोपाल- मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रेप मामले की पांचों आरोपियों को रिमांड अवधि खत्म होने पर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां दो आरोपी महिलाओं को एक अक्टूबर और तीन महिला आरोपियों को 30 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 
नगर निगम इंदौर के एक्सयूकेटिव इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस गिरफ़्त में आई पांच महिलाओं को 27 सितम्बर तक की रिमांड खत्म होने के बाद आज फिर से कोर्ट में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने आरोपी पक्ष और शाशकीय वकीलों की दलील सुनने के बाद मोनिका यादव और आरती दयाल को एक अक्टूबर तक एसआईटी की कस्टडी में रिमांड पर भेज दिया है। वहीं टीम महिला आरोपी श्वेता स्वप्निल, बरखा सोनी और श्वेता विजय को 30 नवंबर तक रिमाड पर भेज दिया है।