दो लाख के चांदी के जेवरा कर थे चोरी
एक अन्य महिला अभी भी फरार जिसकी तलाश में पुलिस जुटी
शिवपुरी- शिवपुरी जिले के कोलारस में एक सराफा व्यवसायी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली दो महिलाओं को आज पुलिस ने पकड लिया है। एक पत्रकारवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पिछले दिनों तीन महिलाओं की गैंग ने एक सराफा की दुकान में खरीददारी के बहाने से 30 जोड़ चांदी के टोप्स कीमत करीब 2 लाख रुपए का सामान चुरा लिया था। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। जांच के बाद पुलिस ने इन तीन महिलाओं में से दो को आज पकड़ लिया एक अन्य आरोपी महिला फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।