₹10 का काम ₹2 में किया, खड़की गांव की स्थिति रेगिस्तान में बसे एक गांव जैसी


खण्डवा- आज पंधाना विधायक राम दांगोरे ने पंधाना विधानसभा क्षेत्र के खड़की गाँव का दौरा किया। जिसमें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया।लाखों रुपए खर्च करके ब्रिज बनाया गया, लेकिन 1 साल से भी ज्यादा नहीं टिक पाया। गांव के युवाओं ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के समय बहिष्कार भी किया और ब्रिज निर्माता पर भी कार्यवाही की मांग की और नए ब्रिज बनाने को कहा लेकिन शासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। आज पंधाना विधायक ने ग्राम खड़की का दौरा किया और जनता की समस्याओं से रूबरू हुए पंधाना विधायक राम दांगोरे ने बताया जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जानना अपनत्व को दर्शाता है और जनता क्षेत्र की समस्याओं को खुलकर बताती है इसीलिए मैं कई सारी समस्याओं को खुद जा कर देखता हूं। आज ग्राम खड़की के दौरे के दौरान यह पाया गया कि ₹10 के ब्रिज को ₹2 में बनाने का प्रयास किया गया है और यह सब ब्रिज का नक्शा तैयार करने से लेकर तो ब्रिज की राशि पास करने वाले अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है।बारिश के समय छोटे बच्चों को स्कूल  जाने की समस्या बनी रहती है माताओं बहनों को रास्ता निकलने में  समस्याओं का सामना करना पड़ता है  सबसे ज्यादा दिक्कत तब आती है जब कोई बीमार हो और उसे ना तो अस्पताल तक ले जाया जा सकता है ना ही कोई एंबुलेंस गांव तक आती है  खड़की गांव की स्थिति  रेगिस्तान में बसे उस गांव की तरह है जहां दूर-दूर तक पीने का पानी नहीं  है। हमारी पहली मांग यह है कि शासन के पैसे का और जनता के पैसे का दुरुपयोग करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए रही बात ब्रिज की तो विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में इस बात को रख चुका हूं किंतु वर्तमान सरकार इस ब्रिज पर कोई निर्णय नहीं ले पा रही हैं।